IAS Tina Dabi Republic Day Video: IAS टीना डाबी ने झंडा फहराने के बाद उल्टी दिशा में किया सेल्यूट, सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो, ट्रोलर्स ने लिए मजे

Ads

IAS Tina Dabi Republic Day Video: IAS टीना डाबी ने झंडा फहराने के बाद उल्टी दिशा में किया सेल्यूट, सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो, ट्रोलर्स ने लिए मजे

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 02:19 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 02:20 PM IST

IAS Tina Dabi Republic Day Video: IAS टीना डाबी ने झंडा फहराने के बाद उल्टी दिशा में किया सेल्यूट, सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो / Image: X

HIGHLIGHTS
  • बाड़मेर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के बाद टीना डाबी का वीडियो वायरल
  • कोई इसे मानवीय भूल बता रहा है, तो कोई उनकी योग्यता पर सवाल उठा रहा
  • पीछे खड़े गार्ड के इशारे के बाद उन्होंने तुरंत अपनी स्थिति सुधारी

बाड़मेर: IAS Tina Dabi Republic Day Video देशभर में आज गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया जा रहा है। 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ से लेकर सभी जगह अलग-अलग आयोजन किए गए हैं। लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर बाड़मेर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कलेक्टर आईएएस टीना डाबी झंडा फहराते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि आईएएस टीना डाबी आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में रहतीं हैं और इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

उल्टी दिशा में करने लगीं सेल्यूट

IAS Tina Dabi Republic Day Video दरसअल 26 जनवरी को बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान जिलाधिकारी टीना डाबी ने पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया। झंडा फहराने के बाद जब सलामी देने का वक्त आया, तभी एक छोटा सा कन्फ्यूजन हो गया। टीना डाबी कुछ सेकंड के लिए यह तय नहीं कर पाईं कि उन्हें किस दिशा में मुंह करके सैल्यूट देना है। वीडियो में साफ दिखता है कि इसी दौरान पीछे खड़े सुरक्षा गार्ड इशारे से उन्हें सही दिशा बताते हैं, जिसके बाद वह तुरंत सलामी देती हैं। कार्यक्रम सामान्य रूप से आगे बढ़ जाता है, लेकिन कैमरे में कैद यह पल सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। एक्स पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका बचाव भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये हैं बाड़मेर की जिला अधिकारी टीना डाबी, यूपीएससी टॉपर। मैडम भूल गईं कि झंडा फहराने के बाद किस दिशा में सलामी देनी है। कुछ लोग कह रहे हैं कि कैमरे की आदत हो गई है, इसलिए उधर ही घूम जाती हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “2015 बैच की AIR 1 रैंक। वर्तमान में डीएम बाड़मेर। बाकी आप वीडियो देख लीजिए।” वहीं कुछ टिप्पणियां बेहद तीखी भी रहीं। एक यूजर ने यहां तक लिखा कि “आरक्षण से नौकरी मिल सकती है, बुद्धि नहीं।” हालांकि इस तरह की टिप्पणियों को कई लोगों ने अनुचित और आपत्तिजनक बताया।

IAS टीना डाबी कौन हैं?

टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल में हुआ था। उनके माता पिता हिमाली कांबले और जसवंत डाबी, दोनों ही इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस से जुड़े रहे हैं। पढ़ाई के लिए उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ। उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। साल 2015 में महज 22 साल की उम्र में उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की और वह ऐसा करने वाली पहली दलित महिला बनीं। ट्रेनिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रपति स्वर्ण पदक भी मिला।

तलाक लेकर की दूसरी शादी

टीना डाबी का निजी जीवन भी अक्सर सुर्खियों में रहा है। साल 2018 में उन्होंने आईएएस अथर आमिर खान से शादी की, जो 2015 परीक्षा में सेकेंड रैंक पर थे। यह शादी विवादों में घिरी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 2022 में उन्होंने आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से विवाह किया। 2023 में वह एक बेटे की मां बनीं।

‘जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार’ से सम्मानित

टीना डाबी अजमेर में असिस्टेंट कलेक्टर, जयपुर में जॉइंट सेक्रेटरी, जैसलमेर और अब बाड़मेर की जिला कलेक्टर रह चुकी हैं। नेशनल वाटर अवॉर्ड 2025 में बाड़मेर जिले को पहला ‘जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार’ मिला, जिसका श्रेय भी उनके नेतृत्व को दिया गया।

ये भी पढ़ें

बाड़मेर में गणतंत्र दिवस पर क्या विवाद हुआ?

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ध्वजारोहण के बाद सही दिशा में सलामी (सैल्यूट) देने को लेकर कुछ पल के लिए भ्रमित हो गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो में टीना डाबी झंडा फहराने के बाद गलत दिशा में मुड़ जाती हैं, लेकिन तुरंत पीछे खड़े गार्ड के बताने पर वे सही दिशा में मुड़कर प्रोटोकॉल के तहत सलामी देती हैं।

सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों ट्रोल किया जा रहा है?

यूजर्स उनके यूपीएससी टॉपर (2015 बैच, AIR 1) होने का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी चूक नहीं होनी चाहिए। कुछ लोग इसे 'कैमरा फोकस्ड' व्यवहार भी बता रहे हैं।

टीना डाबी के समर्थन में लोगों का क्या कहना है?

समर्थकों का कहना है कि यह एक मानवीय चूक (Human Error) है जो किसी से भी हो सकती है। इसे उनकी बुद्धिमत्ता या योग्यता से जोड़कर देखना गलत है।

टीना डाबी को हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उनके कुशल नेतृत्व के कारण बाड़मेर जिले को नेशनल वाटर अवॉर्ड 2025 में 'जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार' में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।