Rajasthan Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Image
Rajasthan Road Accident News: जयपुर: राजस्थान के बालोतर जिले में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हदसा हुआ हुआ। रविवार रात हुए इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। दरअसल, सिवाना थाना क्षेत्र में आसोतरा–मूठली गांव के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पहले एक बोलेरो कैंपर (Rajasthan Road Accident News) को टक्कर मारी और फिर आगे पैदल चल रहे 6 श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, टक्कर इतनी भयावह थी कि मिनी ट्रक बोलेरो कैंपर, यात्रियों और श्रद्धालुओं को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और अंत में बैरिकेड से टकराकर रुका।
Rajasthan Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार रात को करीब 9 बजे हुआ। हादसे के दौरान श्रद्धालुओं का एक समूह भारतमाला एक्सप्रेस-वे के किनारे पैदल यात्रा कर रहा था। सभी श्रद्धालु जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। सभी लोग जसोल स्थित प्रसिद्ध राणी भटियाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकले थे। इसी दौरान हादसा हो गया और तीन लोगों की मौत हो गई।
हादसे में सिकाराम (35) पुत्र विशनाराम, जालाराम (34) पुत्र केवाराराम मेघवाल और (Rajasthan Road Accident News) महेशाराम (30) पुत्र बाबरराम देवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। शव ट्रक और वाहन के पहियों के नीचे बुरी तरह दब गए थे, जिन्हें बाहर निकालने में पुलिस और एम्बुलेंस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में घायल श्रद्धालुओं में लीलाराम (32) निवासी बागोड़ा, किशनाराम (23) देवासी निवासी लोहारवा, धोरीमन्ना और निम्बगिरी (30) निवासी बागोड़ा शामिल हैं।
Rajasthan Road Accident News: इस मामले में जानकारी देते हुए सिवाना डीएसपी देरावर सिंह ने बताया कि, सात श्रद्धालुओं का एक ग्रुप हाइवे के किनारे पैदल चल रहा था। श्रद्धालुओं का सामान लेकर बोलेरो कैंपर उनके पोछे चल रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक मिनी ट्रक ने अचानक बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी। (Rajasthan Road Accident News) टक्कर के बाद ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रहे पैदल श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में लेता चला गया।
Rajasthan Road Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। ट्रक, बोलेरो और श्रद्धालु काफी दूरी तक सड़क पर घिसटते रहे। सड़क पर बिखरे सामान, खून और क्षतिग्रस्त वाहन हादसे की भयावहता को बयां कर रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को बालोतरा जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। (Rajasthan Road Accident News) पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय ट्रक चालक को झपकी तो नहीं आ रही थी या वाहन में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी।
इन्हे भी पढ़ें:-