पीकेएल : बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया

पीकेएल : बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया

  •  
  • Publish Date - January 3, 2022 / 09:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बेंगलुरू, तीन जनवरी ( भाषा ) कप्तान मनिंदर सिंह और हरफनमौला मोहम्मद नबी बख्श के शानदार प्रदर्शन के दम पर गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में सोमवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 31 . 28 से हराया ।

मनिंदर ने 13 अंक बनाये जबकि नबी ने 10 अंक जुटाये । जयपुर के लिये अर्जुन देशवाल ने दस अंक बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके ।

बंगाल के खिलाड़ियों ने शुरू ही से दबाव बना दिया था और जयपुर तमाम कोशिशों के बावजूद उससे निकल नहीं सका । आखिरी क्षणों में जयपुर ने वापसी की कोशिश की लेकिन बंगाल के सातवें सत्र के फाइनल के नायक नबी ने आखिरी हमले में शानदार टैकल करके टीम को जीत की सौगात दी ।

भाषा मोना

मोना