बारिश के कारण खेल रूका, लंच ब्रेक जल्दी लिया गया

बारिश के कारण खेल रूका, लंच ब्रेक जल्दी लिया गया

बारिश के कारण खेल रूका, लंच ब्रेक जल्दी लिया गया
Modified Date: December 18, 2024 / 07:54 am IST
Published Date: December 18, 2024 7:54 am IST

ब्रिसबेन, 18 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन बुधवार को भारतीय पारी 260 रन पर खत्म हो गई जब बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा ।

अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने 24 गेंद और खेली । अनियमित स्पिनर ट्रेविस हेड ने आकाश दीप (31) को आउट किया जिससे आस्ट्रेलिया को 185 रन की बढत मिल गई ।

काले बादलों और बिजली कड़कने से आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत में विलंब हुआ । गाबा टेस्ट में पांचों दिन बारिश के कारण खलल पड़ा है ।

 ⁠

जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे । भारत की आखिरी जोड़ी ने 78 गेंद में 47 रन जोड़े ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में