धोनी के सबसे भरोसेमंद इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, फैसले ने सभी को चौंकाया

सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने करियर को विस्तार देने के लिए यह फैसला लिया है।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 01:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। दरअसल, उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने करियर को विस्तार देने के लिए यह फैसला लिया है। बता दें कि मोइन अली अभी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल है। मोईन धोनी के सबसे भरोसेमंद प्लेयर है। इस बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले ने सभी को हैरान किया है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में दो फाड़? कैप्टन के 5 करीबियों को नहीं मिली चन्नी कैबिनेट में जगह, 7 नए चेहरे को मिली जगह

34 वर्षीय क्रिकेटर ने 64 टेस्ट में 195 विकेट ली और 5 शतक बनाए। इधर आईपीएल के 14वें सीजन में मोईन अली ने अब तक 9 मैचों में 29.00 की औसत से 261 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी झटके हैं।

ये भी पढ़ें : मेरे साथ सेक्स करो नहीं तो तुम्हारे चेहरे पर फेंक दूंगा तेजाब, बेटे की कर दूंगा हत्या, कंडक्टर ने शिक्षिका पर बनाया दबाव

मोईन अली ने अपने बयान में कहा कि ‘मैं अभी 34 साल का हूं और जितना हो सके खेलना चाहता हूं। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट अद्भुत है, जब आपका दिन अच्छा होता है तो यह किसी भी अन्य प्रारूप से बेहतर होता है। यह अधिक फायदेमंद होता है और आपको लगता है कि आपने वास्तव में इसे हासिल किया है।’

ये भी पढ़ें : ‘शिशु मंदिर से ही सिखाई जाती है नफरत’, दिग्गी के इस बयान पर बरसे वीडी शर्मा और सांसद प्रज्ञा ठाकुर