प्रो कबड्डी लीग: दो टीमों के कई सदस्य पॉजिटिव, मैचों के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, देखें..

Pro Kabbadi League Match in india : प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिससे कुछ मैचों के कार्यक्रम

प्रो कबड्डी लीग: दो टीमों के कई सदस्य पॉजिटिव, मैचों के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, देखें..
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: January 25, 2022 10:13 am IST

बेंगलुरू। प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिससे कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है।

पीकेएल आयोजकों ने सोमवार की रात जारी बयान में कहा कि संक्रमित खिलाड़ियों को अलग थलग कर दिया गया है । इसके साथ ही 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें: शराबबंदी को लेकर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम ने किया 14 फरवरी से अभियान शुरू करने का ऐलान

 ⁠

आयोजक मशाल स्पोटर्स ने एक बयान में कहा ,‘‘ लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से दो कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण पूरे 12 खिलाड़ियों की टीम उतारने में असमर्थ हैं ।’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ मौजूदा माहौल में मैचों की निरंतरता बनाये रखने के लिये मशाल स्पोटर्स और पीकेएल टीमों ने कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया है ।हम हालात की समीक्षा करते रहेंगे ।’’ आयोजकों ने प्रभावित टीमों के नाम नहीं बताये और ना ही खिलाड़ियों की संख्या का खुलासा किया। पीकेएल का यह सत्र यहां बायो बबल में खेला जा रहा है ।

यह भी पढ़ें:  मध्यान्ह भोजन के बदले मिलने वाला चावल खाकर बीमार हुए ग्रामीण, लोगों ने प्लास्टिक चावल बताकर लेने से किया इंकार

मैचों का कार्यक्रम ( 25 से 30 जनवरी )

25 जनवरी : हरियाणा स्टीलर्स बनाम तेलुगू टाइटंस

26 जनवरी : यू मुंबा बनाम बेंगलुरू बुल्स

27 जनवरी : यूपी योद्धा बनाम पुणेरी पल्टन

28 जनवरी : पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज

29 जनवरी : दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जाइंट्स, तेलुगू टाइटंस बनाम बंगाल वारियर्स

30 जनवरी : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स, बेंगलुरू बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज।

यह भी पढ़ें:  काम के बोझ से बचने ABFO ने अधिकारियों को भिजवाई फर्जी कोरोना रिपोर्ट, रिपोर्ट की हुई जांच तो पता चला टेस्ट ही नहीं कराया

 


लेखक के बारे में