विकल्प के रूप में टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी भी पूरी तरह सक्षम: नोर्किया
विकल्प के रूप में टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी भी पूरी तरह सक्षम: नोर्किया
(सुधीर उपाध्याय)
जोहानिसबर्ग, 24 जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया ने कहा है कि चोट के कारण टी20 विश्व कप टीम में शामिल खिलाड़ियों को गंवाना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी पूरी तरह से सक्षम हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका को भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप की अपनी 15 सदस्यीय टीम में दो बदलाव करने के लिए बाध्य होना पड़ा जब उसने चोटिल टोनी डि जॉर्जी और डोनोवन फरेरा की जगह बृहस्पतिवार को रेयान रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में शामिल किया।
इसके अलावा टीम में शामिल आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर, तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और डेवाल्ड ब्रेविस भी चोटों से जूझ रहे हैं।
नोर्किया ने सनराइजर्स के शुक्रवार को यहां दूसरे क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स पर सात विकेट की जीत के साथ एसए20 लीग के फाइनल में जगह बनाने के बाद चुनिंदा भारतीय संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘बेशक खिलाड़ियों को गंवाना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भी कुछ विश्व कप और आईसीसी प्रतियोगिता में इस स्थिति का सामना कर चुका हूं लेकिन मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी विकल्प के तौर पर आए हैं उन्होंने जिम्मेदारी ली है। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे या तो अतीत के विश्व कप में खेले हैं या टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने एसए20 में भी जिम्मेदारी ली है। ऐसा नहीं है कि विकल्प के तौर पर शामिल खिलाड़ी खेल नहीं रहे या उन्होंने प्रदर्शन नहीं किया। वे काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।’’
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन किस्मत से हम अच्छी स्थिति में हैं कि हम उन्हें अच्छे स्तरीय खिलाड़ियों से बदल सकते हैं और ऐसा ही हुआ।’’
यहां वांडरर्स के मैदान पर एक बार फिर धीमी पिच देखने को मिली जिस पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा लेकिन नोर्किया का मानना है कि इसमें कोई समस्या नहीं है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में विविध परिस्थितियां देखने को मिलती हैं और प्रत्येक स्थल के साथ परिस्थितियां बदल जाती हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सीमित ओवरों के 66 मैच (22 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय) खेल चुके इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘आप जहां भी जाएंगे आपको अलग-अलग तरह के विकेट मिलेंगे। दक्षिण अफ्रीका में विविध परिस्थितियां हैं। प्रत्येक स्थल पर हालात बदल जाते हैं। मुझे खुशी है कि लड़कों ने इतनी जल्दी खुद को ढाल लिया।’’
नोर्किया ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी को पर्याप्त मैच खेलने के लिए मिले हैं जो टीम के लिए अच्छा है।
इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘जिस तरह से टूर्नामेंट हुआ है और जितना क्रिकेट खेला गया है उसे देखते हुए कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है। काफी समय उपलब्ध नहीं है। खाली दिनों में आपको यात्रा करनी होती है। मुझे लगता है कि लड़कों ने अब बहुत क्रिकेट खेला है जो हमारे लिए बहुत अच्छा है। मुझे नहीं लगता कि किसी को कम क्रिकेट खेलने को मिला है।’’
नोर्किया ने कहा, ‘‘शायद एक या दो लड़के टीम में आ रहे हैं लेकिन हर कोई बहुत क्रिकेट खेल रहा है। विश्व कप से पहले यह हमारे लिए बहुत अच्छा है। बेशक आप शायद एक टीम के तौर पर थोड़ा और साथ खेलना चाहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि कुल मिलाकर, हर कोई बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहा है। सभी में अच्छा आत्मविश्वास है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह शायद जितना हो सकता है उतना आदर्श है।’’
रविवार को केपटाउन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में किस खिलाड़ी से उनकी टीम को सबसे अधिक खतरा रहेगा इस बारे में पूछे जाने पर नोर्किया ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में कोई भी एक खिलाड़ी अंतर पैदा कर सकता है। हमने आज काइल (वेरेने) को अर्धशतक बनाते देखा। यह कोई भी खिलाड़ी हो सकता है। कोई खिलाड़ी पांच विकेट ले सकता है इसलिए मैं किसी एक खिलाड़ी की तरफ इशारा नहीं करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपको हर किसी को बहुत गंभीरता से लेना होता है और यही टी20 क्रिकेट की प्रकृति भी है इसलिए आपको हर गेंद और हर खिलाड़ी पर नजर रखनी होगी। कोई भी खिलाड़ी तेजी से 50 या 20 रन बना सकता है इसलिए आपको हर खिलाड़ी को गंभीरता से लेना होगा।’’
भाषा सुधीर पंत
पंत


Facebook


