चेन्नईयिन एफसी के नए कोच ने कहा, खाली स्टेडियम में खेलना खिलाड़ियों के लिए चुनौती होगी

चेन्नईयिन एफसी के नए कोच ने कहा, खाली स्टेडियम में खेलना खिलाड़ियों के लिए चुनौती होगी

चेन्नईयिन एफसी के नए कोच ने कहा, खाली स्टेडियम में खेलना खिलाड़ियों के लिए चुनौती होगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: September 1, 2020 3:00 pm IST

चेन्नई, एक सितंबर (भाषा) चेन्नईयिन एफसी (सीएफसी) के नए मुख्य कोच कसाबा लाजलो ने मंगलवार को कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र में खाली स्टेडियमों में खेलना खिलाड़ियों के लिए चुनौती होगी और इससे निपटने के लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से खुद को तैयार करने की जरूरत है।

कोविड-19 महामारी को देखते हुए दुनिया भर में खेल टूर्नामेंटों का आयोजन खाली स्टेडियम में किया जा रहा है और आईएसएल का आयोजन भी नवंबर से गोवा में खाली स्टेडियम में होगा।

लाजलो ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां यह चुनौती होगी। हमारे खिलाड़ियों को स्टेडियम में जुनूनी दर्शकों के समर्थन के बीच खेलने की आदत है। लेकिन अब उन्हें आभासी रूप से ही या सोशल मीडिया के जरिए ही समर्थन मिलेगा। हमें मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘और मुझे लगता है कि खाली स्टेडियम में लोगों की मैच पर और करीबी नजर रहेगी। हमें टीम के अंदर सकारात्मक माहौल तैयार करना होगा। अगर हम ऐसा कर पाए तो हम खाली स्टेडियम में खेलने की बाधा से पार पा लेंगे। ’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में