प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं की सराहना की

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं की सराहना की

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं की सराहना की
Modified Date: September 1, 2024 / 05:31 pm IST
Published Date: September 1, 2024 5:31 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में भारत के पदक विजेताओं से रविवार को फोन पर बात की और मौजूदा प्रतियोगिता में उनके प्रयासों की सराहना की।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जिन एथलीटों से बात की उनमें मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रूबिना फ्रांसिस शामिल थे।

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक पदक विजेता को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि मोदी ने अवनि लेखरा को भी शुभकामनाएं दी और इन खेलों की अन्य स्पर्धाओं में उनकी सफलता की कामना की। अवनि निशानेबाजी की एक स्पर्धा में भाग लेने के कारण इस बातचीत में शामिल नहीं हो पाईं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में