जमशेदपुर हार से बची, केरला ब्लास्टर्स से बांटे अंक

जमशेदपुर हार से बची, केरला ब्लास्टर्स से बांटे अंक

जमशेदपुर हार से बची, केरला ब्लास्टर्स से बांटे अंक
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: January 27, 2021 4:33 pm IST

बेम्बोलिम, 27 जनवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच बुधवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच गोलरहित ड्रा रहा।

जमशेदपुर एफसी की किस्मत अच्छी रही कि अंतिम 15 मिनट में तमाम अच्छे प्रयासों के बावजूद केरला ब्लास्टर्स उसके खिलाफ गोल नहीं कर सकी।

दोनों टीमों का यह 14वें दौर का मुकाबला था। दोनों का यह इस सत्र का पांचवां ड्रा रहा। दोनों के खाते में 15-15 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण जमशेदपुर की टीम ब्लास्टर्स से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों का यह लगातार दूसरा ड्रा है। दोनों टीमें एक-एक स्थान ऊपर पहुंच गई जबकि बेंगलुरू एफसी एक स्थान नीचे खिसक गया।

 ⁠

अंत के 10 मिनट में ब्लास्टर्स ने जितने हमले किए वे उसे कम से कम तीन गोल की बढ़त दिलाने के लिए काफी थे लेकिन गेंद कभी पोस्ट से और कभी साइडबार से टकराकर लौटती चली गई।

भाषा

नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में