पोलासेक, डोडिग को आस्ट्रेलियाई ओपन का युगल खिताब

पोलासेक, डोडिग को आस्ट्रेलियाई ओपन का युगल खिताब

पोलासेक, डोडिग को आस्ट्रेलियाई ओपन का युगल खिताब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: February 21, 2021 8:02 am IST

मेलबर्न, 21 फरवरी (एपी) फिलिप पोलासेक और इवान डोडिग की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को यहां पिछले साल के चैंपियन राजीव राम और जो सेलिसबरी को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता।

स्लोवाकिया के पोलासेक और क्रोएशिया के डोडिग ने अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के सेलिसबरी की पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटा 28 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4 से हराया।

अमेरिका के 36 वर्षीय राजीव राम का इस हार से दोहरा खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। उन्होंने शनिवार की रात को बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ मिलकर मिश्रित युगल का खिताब जीता था। इस छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में मैथ्यू इबडेन और सामंता स्टोसुर की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराया था।

 ⁠

पैंतीस वर्षीय पोलासेक ने इस जीत को अपनी नवजात बिटिया को समर्पित किया।

राजीव राम ने नौवें गेम में सर्विस करते हुए चैंपियनशिप प्वाइंट बचाया लेकिन पोलासेक ने अगले गेम में खिताब अपने नाम कर दिया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में