पोप फ्रांसिस ने यूरो 2020 से पहले यूएफा अधिकारियों को आशीर्वाद दिया

पोप फ्रांसिस ने यूरो 2020 से पहले यूएफा अधिकारियों को आशीर्वाद दिया

पोप फ्रांसिस ने यूरो 2020 से पहले यूएफा अधिकारियों को आशीर्वाद दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: June 10, 2021 2:28 pm IST

वेटिकन सिटी, 10 जून (एपी) पोप फ्रांसिस ने गुरुवार को यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा के अध्यक्ष एलेक्सांद्र सेफेरिन और अन्य फुटबॉल अधिकारियों से मुलाकात करके रोम में यूरोपीय चैंपियनशिप की शुरुआत से पहले उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित यूरो 2020 शुक्रवार से शुरू होगा और पहले मैच में तुर्की का सामना इटली से होगा।

अर्जेन्टीना में जन्में फ्रांसिस फुटबॉल प्रेमी हैं और वह ब्यूनस आयर्स की टीम सेन लोरेंजो के समर्थक हैं।

 ⁠

वेटिकन के एपोस्टोलिक स्टेडियम में हुई इस मुलाकात में इटली सॉकर महासंघ के अध्यक्ष गैब्रिएल ग्रेविना ने भी हिस्सा लिया।

एपी सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में