दिल्ली के मुख्य कोच पद की दौड़ में प्रभाकर, मनिंदर, रात्रा शामिल |

दिल्ली के मुख्य कोच पद की दौड़ में प्रभाकर, मनिंदर, रात्रा शामिल

दिल्ली के मुख्य कोच पद की दौड़ में प्रभाकर, मनिंदर, रात्रा शामिल

:   Modified Date:  August 14, 2023 / 08:21 PM IST, Published Date : August 14, 2023/8:21 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और दिल्ली के दिग्गज मनिंदर सिंह, मनोज प्रभाकर और अजय शर्मा ने आगामी सत्र के लिए रणजी टीम के मुख्य कोच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

समझा जाता है कि पिछले सत्र के कोच अभय शर्मा को बरकरार रखे जाने की संभावना नहीं है लेकिन उन्होंने भी दोबारा आवेदन करने का फैसला किया है।

अभय के अलावा भारत के पूर्व हरफनमौला प्रभाकर दिल्ली टीम के मुख्य कोच के साथ-साथ गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।

हाल ही में दलीप और देवधर ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र को कोचिंग देने वाले अजय रात्रा ने भी आवेदन किया है।

पिछले साल क्रिकेट सलाहकार समिति का हिस्सा रहे गुरशरण सिंह भी इस सूची में शामिल हैं।

रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रहे गुरशरण ने इस घरेलू प्रतियोगिता में दिल्ली और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है। इस बल्लेबाज ने भारत के लिए भी एक टेस्ट मैच खेला है। वह पिछले काफी समय से दिल्ली क्रिकेट जगत में है और वह डीडीसीए में क्रिकेट से जुड़े पदों के लिए आवेदन करते रहते हैं।

इस पद के लिए बड़ौदा के पूर्व कप्तान जैकब मार्टिन और मध्य प्रदेश के ऑफ स्पिनर राजेश चौहान ने भी आवेदन किया है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)