IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 236 रन बनाए, शतक से चूके प्रभसिमरन, 48 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े

IPL 2025 : प्रभसिमरन के अर्धशतक से पंजाब किंग्स ने बनाए पांच विकेट पर 236 रन

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 236 रन बनाए, शतक से चूके प्रभसिमरन, 48 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े
Modified Date: May 4, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: May 4, 2025 9:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मयंक यादव की गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक
  • प्रभसिमरन आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से नौ रन से चूक गए
  • शशांक सिंह ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए

धर्मशाला: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पांच विकेट पर 236 रन बनाए।

इस छोटे कद के बल्लेबाज ने शानदार शॉट्स लगाते हुए 48 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया। पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से नौ रन से चूक गए जब दिग्वेश राठी की गेंद पर स्विच हिट ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया।

पंजाब किंग्स की पारी में 16 छक्के जड़े

अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स की पारी में 16 छक्के जड़े थे जिसमें से 13 तेज गेंदबाजों पर लगे। मयंक यादव पर आधा दर्जन छक्के जड़े जिन्होंने अपने चार ओवर में 60 रन लुटाए।

 ⁠

read more: विपक्ष के दबाव में प्रधानमंत्री मोदी ने जाति जनगणना पर सहमति जताई : राजद

एलएसजी के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो दो विकेट हासिल किए। प्रिंस यादव को एक विकेट मिला। एलएसजी के बल्लेबाजों को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी।

एलएसजी ने अच्छी शुरूआत करते हुए प्रियांश आर्य (01) को पवेलियन भेज दिया जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह की आउटस्विंगर पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर मयंक यादव को आसान कैच दे बैठे।

मयंक यादव की गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक

प्रभसिमरन शुरू में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोस इंग्लिस का अच्छा साथ निभा रहे थे जिन्होंने मयंक यादव की गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगाई। पर इंग्लिस के आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने कप्तान अय्यर के साथ मिलकर 7.5 ओवर में 78 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान उन्हें आवेश खान के क्षेत्ररक्षण से काफी मदद मिली जो शायद आईपीएल के 18 साल के इतिहास में सबसे खराब क्षेत्ररक्षक माने जाएंगे।

प्रभसिमरन ने लंबे कद के मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज को पर लगातार दो छक्के जड़े। आवेश खान ने चार ओवर में 57 रन दिए। पर उनके खराब क्षेत्ररक्षण के कारण टीम ने लगभग 15 रन पंजाब किंग्स को दे दिए। वहीं राठी मौजूदा सत्र में पंजाब किंग्स के कप्तान का विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। लेकिन प्रभसिमरन ने जोश के साथ बल्लेबाजी जारी रखी और शतक से नौ रन से चूक गए।

read more:  Chhatarpur Road Accident: आपस में भिड़ीं दो कारें, हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत, तीन घायल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com