पेरिस, 28 अगस्त (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय बड़ा उलटफेर करने के करीब पहुंचकर दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हारकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप से बाहर हो गए ।
दो साल पहले विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके प्रणय को डेढ घंटे तक चले मुकाबले में 8 . 21, 21 . 17, 21 .23 से पराजय झेलनी पड़ी ।
उन्होंने हार के बाद कहा ,‘‘ मैने आखिर में कुछ खराब शॉट्स खेले । मुझे थोड़ी ऊर्जा और रखनी चाहिये थी । आखिर में मैने उसे आसान मौके दे दिये ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैच प्वाइंट गंवाना हमेशा अखरता है , खासकर बड़े टूर्नामेंटों में । एक मैच टूर्नामेंट की दिशा बदल सकता है । फॉर्म में चल रहे किसी खिलाड़ी को हराने से आत्मविश्वास बढता है लेकिन हारने के बाद उलटा हो जाता है । मैं उस स्थिति में नहीं आना चाहता था ।’’
प्रणय ने संकेत दिया कि कैरियर को लेकर कोई फैसला लेने से पहले वह एक विश्व चैम्पियनशिप और खेलना चाहेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ शायद एक और । वैसे तो कुछ साल और खेलना चाहूंगा लेकिन एक साल और लग रहा है , वह भी तब जब बहुत कोशिश करूं ।’’
भाषा मोना
मोना