प्रणय बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दौर में हारे

प्रणय बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दौर में हारे

प्रणय बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दौर में हारे
Modified Date: April 9, 2025 / 06:10 pm IST
Published Date: April 9, 2025 6:10 pm IST

निंगबो (चीन), नौ अप्रैल (भाषा) शीर्ष भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय को बुधवार को यहां बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के झू गुआंग ल्यु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

चिकनगुनिया से पीड़ित होने के बाद लय हासिल करने के लिए जूझ रहे प्रणय को चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक घंटा और आठ मिनट चले मुकाबले में 16-21 21-12 11-21 से हार झेलनी पड़ी।

किरण जॉर्ज ने हालांकि कजाखस्तान के दमित्री पनारिन को 35 मिनट में 21-16, 21-8 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

 ⁠

महिला एकल में आकर्षी कश्यप और अनुपमा उपाध्याय भी अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

आकर्षी को दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की हेन युई के खिलाफ 31 मिनट में 13-21 7-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि अनुपमा को दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी और आठवीं वरीय थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन के खिलाफ 36 मिनट में 13-21 14-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

महिला युगल में प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा को चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग और चिएन हुई यू के खिलाफ सीधे गेम में 35 मिनट में11-21 13-21 से हार मिली।

पुरुष युगल में हरिहरन अमसाकरुनन और रूबन कुमार रेथिनासभापति ने मधुका दुलानजाना और लाहिरू वीरासिंघू की श्रीलंका की जोड़ी को सिर्फ 19 मिनट में 21-3 21-12 से हराया।

पृथ्वी कृष्णमूर्ति राय और साई प्रतीक के की भारतीय जोड़ी को हालांकि चियु सियांग चीह और वेंग चीन लिन की जोड़ी के खिलाफ 19-21 12-21 से हार झेलनी पड़ीं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में