स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे पीएसजी को पहले मैच में मिली हार

स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे पीएसजी को पहले मैच में मिली हार

स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे पीएसजी को पहले मैच में मिली हार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 11, 2020 5:23 am IST

पेरिस, 11 सितंबर (एपी) अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे मौजूदा चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के अपने पहले मैच में दूसरी डिवीजन से शीर्ष श्रेणी में जगह बनाने वाले लेन्स के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

लेन्स की तरफ से स्ट्राइकर इग्नैटियस गनागो ने 57वें मिनट में पीएसजी के तीसरी पसंद के गोलकीपर मार्सिन बुल्का की गलती का फायदा उठाकर गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

बुल्का ने अपने साथी मार्को वेराटी को गेंद देने के बजाय उसे गनाओ की तरफ बढ़ा दिया था।

 ⁠

पीएसजी को इस मैच में अपने स्टार खिलाड़ियों कीलियन एमबापे, नेमार और पांच अन्य की कमी खली जिन्हें कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाया गया है। इनमें विंगर एंजेल डि मारिया भी शामिल हैं।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में