आईपीएल मैच के एक घंटे बाद शुरू होंगे पीएसएल के मुकाबले

आईपीएल मैच के एक घंटे बाद शुरू होंगे पीएसएल के मुकाबले

आईपीएल मैच के एक घंटे बाद शुरू होंगे पीएसएल के मुकाबले
Modified Date: April 10, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: April 10, 2025 4:35 pm IST

कराची, 10 अप्रैल (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ सीधे प्रसारण समय के टकराव को कम करने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्रबंधन ने आईपीएल मैच के शुरू होने के एक घंटे बाद अपने मैच का समय निर्धारित किया है।

पीएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलमान नसीर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि पीएसएल मैच रात 8:00 बजे से शुरू होंगे जो आईपीएल मैच के शुरू होने के एक घंटे बाद कराया जायेगा। पाकिस्तानी स्थानीय समयानुसार आईपीएल मैच शाम सात बजे शुरू होते हैं।

पीएसएल शुक्रवार को रावलपिंडी में शुरू होगा।

 ⁠

दोनों लीगों के लांच होने के बाद यह पहली बार है कि दोनों एक ही विंडो में पड़ रही हैं।

नसीर ने कहा कि इस साल की शुरुआत में व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास अप्रैल-मई की विंडो में पीएसएल कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में