पीएसएल विवाद: मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने सार्वजनिक रूप से पीसीबी का कानूनी नोटिस फाड़ा

पीएसएल विवाद: मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने सार्वजनिक रूप से पीसीबी का कानूनी नोटिस फाड़ा

पीएसएल विवाद: मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने सार्वजनिक रूप से पीसीबी का कानूनी नोटिस फाड़ा
Modified Date: October 24, 2025 / 02:00 pm IST
Published Date: October 24, 2025 2:00 pm IST

कराची, 24 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान सुपर लीग (पीसीएल) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन ने एक रिकॉर्डेड वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा उन्हें भेजे गए कानूनी नोटिस को फाड़ दिया, जिसमें उनकी टीम का अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी गई थी।

अली तरीन और पीसीबी के बीच विवाद अब सार्वजनिक रूप से सामने आ गया है। गुरुवार को इसका खुलासा हुआ कि पीसीबी ने इस फ्रेंचाइजी को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में फ्रेंचाइजी के मालिक से कहा गया है कि वह पीएसएल के संचालन के तरीके की आलोचना करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे तथा ऐसा नहीं करने पर उनका फ्रेंचाइजी अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा।

यह नोटिस तब भेजा गया जब तरीन ने पीएसएल की सफलता के पीसीबी के दावों खारिज कर दिया था तथा सोशल मीडिया और पॉडकास्ट पर लीग के प्रबंधन के तरीके पर सवाल उठाए थे।

 ⁠

एक पॉडकास्ट में उन्होंने दावा किया कि पीएसएल अब विश्व भर के लीग में पांचवें या छठे स्थान पर खिसक गया है क्योंकि लीग का प्रबंधन अयोग्य लोग कर रहे हैं।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में