पंजाब ने मप्र को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की

पंजाब ने मप्र को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की

पंजाब ने मप्र को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: November 19, 2022 7:40 pm IST

मुंबई, 19 नवंबर ( भाषा ) पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 90 रन बनाकर टीम को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में शनिवार को मध्यप्रदेश पर 26 रन से जीत दिलाई ।

कम स्कोर वाले मैच में मनदीप की पारी के दम पर पंजाब ने 232 रन बनाये । सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 33 और अनमोल मलहोत्रा ने 32 रन बनाये ।

पंजाब ने आखिरी पांच विकेट 23 रन के भीतर गंवा दिये । मप्र के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पांच विकेट लिये ।

 ⁠

जवाब में मप्र की टीम 47 . 1 ओवर में 206 रन पर आउट हो गई । पंजाब के सीनियर तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने तीन जबकि स्पिनर हरप्रीत बरार और अभिषेक शर्मा ने दो दो विकेट लिये ।

पंजाब की यह चार मैचों में चौथी जीत थी जबकि मप्र की चार मैचों में दूसरी हार थी ।

अन्य मैचों में जम्मू कश्मीर ने ओडिशा को तीन विकेट से और उत्तराखंड ने नगालैंड को सात विकेट से हराया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में