गोकुलम केरला एफसी पर जीत दर्ज करना चाहेगा पंजाब एफसी

गोकुलम केरला एफसी पर जीत दर्ज करना चाहेगा पंजाब एफसी

गोकुलम केरला एफसी पर जीत दर्ज करना चाहेगा पंजाब एफसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: March 4, 2021 12:05 pm IST

कल्याणी, चार मार्च (भाषा) पंजाब एफसी को पिछले सात मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है और शुक्रवार को यहां आई लीग के दूसरे चरण में गोकुलम केरला एफसी के खिलाफ मुकाबले में भी वह इसी लय को जारी रखना चाहेगा।

तालिका में शीर्ष हाफ में केवल छह अंक का ही अंतर है जिससे प्रत्येक क्लब के पास मौका होगा।

हालांकि ट्राफी के लिये सफर इतना आसान नहीं होगा। लेकिन पंजाब एफसी अब शीर्ष पर चल रही चर्चिल ब्रदर्स को कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी।

 ⁠

पिछली बार जब पंजाब की टीम गोकुलम केरला एफसी से भिड़ी थी तो केरल की टीम ने 4-3 से जीत हासिल की थी।

पंजाब के मुख्य कोच कर्टिस फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘गोकुलम की टीम काफी बढ़िया फुटबॉल खेलती है और यह मुश्किल मैच होगा। मैंने हमेशा ही ऐसा कहा है। ’’

गोकुलम केरला एफसी पिछले मैच में चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ हार से वापसी करना चाहेगी और उसके कोच विंसेंजो एलबर्टो एनेसे ने कहा, ‘‘कल हम उन्हें हराने की कोशिश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम कल जीत जायेंगे, लेकिन मुझे पता है कि यह मुश्किल होगा। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में