नेरोका के सामने पंजाब एफसी की चुनौती

नेरोका के सामने पंजाब एफसी की चुनौती

नेरोका के सामने पंजाब एफसी की चुनौती
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: February 28, 2021 2:11 pm IST

कल्याणी, 28 फरवरी (भाषा) नेरोका एफसी की टीम आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को जब यहां राउंडग्लास पंजाब एफसी के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश खुद को रेलीगेट होने से बचाने के लिए बेहतर स्थिति में आने की होगी।

नेरोका की शीर्ष छह में रहने की उम्मीदें पिछले मैच में चर्चिल ब्रदर्स से हार के साथ खत्म हो गयी थी। वह फिलहाल तालिका में 10वें पायदान पर है।

सुदेवा दिल्ली और इंडियन एरोज की टीमें रेलीगेट नहीं होंगी। नेरोका की टीम बाकी बचे मैचों से अधिक से अधिक अंक जुटाना चाहेगी। पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम बेहतर स्थिति में आ सकती है।

 ⁠

टीम के कोच रइखान ने कहा, ‘‘ हमारे लिए बचे हुए सभी मैच काफी अहम है। मैं खिलाड़ियों की प्रगति देखकर खुश हूं। हमारी टीम युवा और अनुभवहीन है। हमने अपनी ओर से पूरे प्रयास किये लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहें।’’

पंजाब की टीम नौ मैचों में 15 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। कोच कुर्टिस फ्लेमिंग की टीम नेरोका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर शीर्ष पर काबिज टीमों के करीब पहुंचना चाहेगी।

फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘ हर मैच की तरह नेरोका के खिलाफ मुकाबला भी हमारे लिए काफी मुश्किल होगा। हर मैच से पहले दोनों टीमों के पास बराबर मौका होता है ।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में