पंजाब ने स्पिनरों की मदद से मध्य प्रदेश पर 70 रन की बढ़त बनाई
पंजाब ने स्पिनरों की मदद से मध्य प्रदेश पर 70 रन की बढ़त बनाई
मुल्लांपुर, 19 अक्टूबर (भाषा) पंजाब ने स्पिनर मयंक मार्कंडे, सुखविंदर सिंह और नमन धीर की तिकड़ी के दो दो विकेट के साथ बायें हाथ के तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ के (36 रन देकर) तीन विकेट से शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश पर पहली पारी में 70 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
हालांकि भारत के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को कोई विकेट नहीं मिला, उन्होंने 14 ओवर में 35 रन दिये।
पर बराड़ ने पंजाब को मजबूत शुरूआत कराई। इस युवा तेज गेंदबाज ने दो गेंद में हिमांशु मंत्री (10) और सुभांशु सेनापति (शून्य) को आउट कर मध्य प्रदेश का स्कोर दो विकेट पर 30 रन कर दिया।
रजत पाटीदार (90 रन) और कप्तान शुभम शर्मा (61 रन) ने फिर अर्धशतक जड़कर मध्य प्रदेश की पारी को संभाला।
पाटीदार ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान तीन चौके और आठ छक्के जड़े जबकि शुभम ने नौ चौके जड़कर उनका अच्छा साथ निभाया।
युवा ऑफ स्पिनर नमन धीर ने इस भागीदारी का अंत किया और दोनों बल्लेबाजों को आउट किया। पाटीदार शतक से चूक गये।
बायें हाथ के स्पिनर मार्कंडे (46 रन देकर दो विकेट) ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने पहले आवेश खान और फिर कुलवंत खेजरोलिया का विकेट झटका जिसेस मध्य प्रदेश की टीम पंजाब के 277 रन के स्कोर के जवाब में 73.5 ओवर में 207 रन पर सिमट गई।
ऑफ स्पिनर सुखविंदर सिंह ने भी 47 रन देकर दो विकेट झटके।
इससे पहले पंजाब के सलिल अरोडा अपने रात के स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर पाये और दिन की दूसरी गेंद पर आउट हो गये। इससे पंजाब की पहली पारी दूसरे दिन महज 5.5 ओवर में 23 रन जोड़कर आउट हो गयी।
अलूर में ग्रुप सी के बारिश के प्रभावित मैच में केरल ने कर्नाटक के खिलाफ तीन विकेट पर 161 रन बना लिये। सचिन बेबी 23 रन और संजू सैमसन 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरे दिन में केवल 27 ओवर ही खेले गये जिसमें रोहन कुनुम्मल ने 63 रन की पारी खेली जिसमें एक छक्का और 10 चौके जड़े थे।
लखनऊ में भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के 114 गेंद में नाबाद 38 रन तथा धीरू सिंह (103 रन) और सुमित कुमार (61 रन) के बीच 113 रन की मजबूत साझेदारी से हरियाणा ने उत्तर पदेश के खिलाफ स्टंप तक नौ विकेट पर 431 रन बना लिये।
दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चहल ने अभी तक पांच चौके जड़ दिये हैं। उन्होंने अमन कुमार के साथ मिलकर नाबाद 35 रन की साझेदारी करके उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को निराश किया।
वहीं कोलकाता के करीब कल्याणी में बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण बंगाल और बिहार के बीच लगातार दूसरे दिन खेल नहीं हो सका।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



