विलंब से हो रहे एएफसी चैम्पियंस लीग पूर्वी डिविजन की मेजबानी करेगा कतर

विलंब से हो रहे एएफसी चैम्पियंस लीग पूर्वी डिविजन की मेजबानी करेगा कतर

विलंब से हो रहे एएफसी चैम्पियंस लीग पूर्वी डिविजन की मेजबानी करेगा कतर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: October 9, 2020 7:42 am IST

कुआलालंपुर, नौ अक्टूबर (एपी) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को कहा कि एशियन चैंपियंस लीग के पूर्वी डिविजन की मेजबानी कतर करेगा।

इसका आयोजन उसी तरह से होगा जैसे की हाल ही में पश्चिमी डिविजन के मुकाबलों का हुआ था। इस आयोजन के लिए एएफसी ने कतर फुटबॉल संघ से समझौता किया है।

एएफसी ने कहा कि ‘चैम्पियंस लीग पूर्व’ को 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 19 दिसंबर को होगा जिसके लिए स्थल की घोषणा अभी नहीं हुई है।

 ⁠

पश्चिमी डिविजन से ईरान की टीम पेर्सपोलिस ने फाइनल में जगह पक्की की है।

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

एपी आनन्द आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में