कायनान चेनाई पुरूषों के ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर रहे

कायनान चेनाई पुरूषों के ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर रहे

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) भारत के कायनान चेनाई शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल के दौरान उपकरण में खराबी के बाद चौथे स्थान पर रहे, जिससे ओलंपिक कोटा हासिल करने की उनकी उम्मीदों को धक्का लगा।

रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले 30 साल के इस निशानेबाज ने फाइनल से हटने से पहले 27 निशाने लगाये।

इटली के डेनियल रेस्का (46 अंक) ने फाइनल में स्पेन के अल्बर्टो फर्नांडीज (45 अंक) को पीछे छोडकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इटली के हीवेलेरियो ग्राजिनी ने कांस्य पदक हासिल किया।

इससे पहले महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में कोई भी भारतीय निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी। स्लोवाकिया की जुजाना रेहाक स्टेफेसेकोवा ने शूटऑफ (5-4) में पोलैंड की सैंड्रा बर्नेल और इटली की फियामेटा रोसी को हराकर पीला तमगा हासिल किया।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह क्वालीफिकेशन में 10वें, मनीषा कीर 12वें और राजेश्वरी कुमारी 13वें स्थान पर रही।

कायनान इससे पहले दो दिनों तक चले क्वालीफिकेशन में 121 अंक के साथ छठे स्थान पर थे। उन्होंने इस दौरान पांच दौर में 24, 24, 25, 25 और 23 का स्कोर किया था।

भारत के पृथ्वीराज तोंदाइमन पुरूषों के क्वालीफिकेशन में सातवें जबकि लक्ष्य 17वें स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द पंत

पंत