रघुवंशी और हरनूर के अर्धशतक, भारत ने बनाये पांच विकेट पर 307 रन

रघुवंशी और हरनूर के अर्धशतक, भारत ने बनाये पांच विकेट पर 307 रन

रघुवंशी और हरनूर के अर्धशतक, भारत ने बनाये पांच विकेट पर 307 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 19, 2022 10:34 pm IST

तारोबा (त्रिनिदाद), 19 जनवरी (भाषा) भारत ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (79) और हरनूर सिंह (88) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 164 रन की साझेदारी से बुधवार को यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 307 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया।

रघुवंशी ने 79 रन की पारी के दौरान इतनी ही गेंदें खेलते हुए 10 चौके तथा दो छक्के जमाये।

हरनूर ने 101 गेंद का सामना करते हुए 12 बार गेंद सीमारेखा के पार करायी।

 ⁠

इन दोनों के अलावा राज बावा ने 42 रन (64 गेंद में दो चौके और एक छक्का) और इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे निशांत सिंधू ने 34 गेंद में पांच चौके से 36 रन का योगदान दिया।

पर राजवर्धन हंगारगेकर ने अंत में कमाल कर दिया और 17 गेंद में पांच छक्के और एक चौके से 39 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम को 300 रन पार कराने में मदद की।

भारतीय टीम के कप्तान यश धुल और उप कप्तान शेख रशीद के अलावा चार अन्य खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। गनीमत रही कि टीम अंतिम एकादश उतार सकी।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच 45 रन से जीता था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में