Rahul Dravid removed as coach after semi-final loss!

सेमीफाइनल में हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ की छुट्टी!… इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

Rahul Dravid removed as coach : सेमीफाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया जा सकता है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : November 11, 2022/8:48 am IST

नई दिल्ली : Rahul Dravid removed as coach : ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। इस हर के साथ भी भारतीय टीम का सफर वर्ल्ड कप में खत्म हो गया। टीम इंडिया की इस हार के बाद कई कयास लगाए जा रहे है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि इस मैच के बाद कई बड़े खिलाड़ी सन्यास ले सकते हैं। साथ ही सेमीफाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : महतारी हुंकार रैली के जरिए आज ताकत दिखाएगी भाजपा, स्मृति ईरानी के विरोध की तैयारी में जुटी कांग्रेस 

कोच द्रविड़ को दिया जा सकता है आराम

Rahul Dravid removed as coach :  दरअसल, भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। इस दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है। जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अग्निवीर बनने के लिए घर से निकले दो भाई, अब घर पहुंची दोनों की लाशें, जानें दौड़ के दौरान क्या हुआ ऐसा…

लक्ष्मण को मिल सकती है जिम्मेदारी

Rahul Dravid removed as coach :  न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कोचिंग की कमान द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण संभालते दिखाई देंगे। इस दौरे के बाद फिर से द्रविड़ अपना चार्ज संभाल लेंगे। बता दें कि द्रविड़ के अलावा बाकी स्टाफ को भी आराम दिया गया है। इस दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में रहेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है।

यह भी पढ़ें : गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन दिग्गजों का नाम है शामिल 

इन दिग्गजों को दिया गया आराम

Rahul Dravid removed as coach :  न्यूजीलैंड दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं। यानी ये सभी प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अपने घर ही लौटेंगे। नवंबर के बाद दिसंबर में भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है।

यह भी पढ़ें :आज जारी होगा राजधानी का नया मास्टर प्लान, अवलोकन के बाद दावा आपत्ति कर सकते हैं लोग 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इन खिलाडियों को मिला मौका

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

Rahul Dravid removed as coach :  हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें : मद्रास होटल में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए 3 फ्लोर, तीन जिलों से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम 

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

Rahul Dravid removed as coach :  शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें : ‘इस वजह से मोदी बन सके देश के प्रधानमंत्री’… कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने कही ये बड़ी बात 

भारत और न्यूजीलैंड शेड्यूल

Rahul Dravid removed as coach :  • 18 नवंबर, शुक्रवार: पहला टी-20, वेलिंगटन
• 20 नवंबर, रविवार: दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई
• 22 नवंबर, मंगलवार: तीसरा टी-20, ऑकलैंड

• 25 नवंबर, शुक्रवार: पहला वनडे, ऑकलैंड
• 27 नवंबर, रविवार: दूसरा वनडे, हैमिल्टन
• 30 नवंबर, बुधवार: तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें