Rahul Gandhi was standing with Mohammed Shami
Rahul Gandhi was standing with Mohammed Shami : मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टोडियम में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की दमदार सेंचुरी की बदौलत भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा।
Rahul Gandhi was standing with Mohammed Shami : बुधवार को हुआ भारत और न्यूजीलैंड का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला विराट कोहली और मोहम्मद शमी के नाम रहा। अगर देखा जाए तो दिन विराट का और रात शमी की रही। कोहली ने जहां अपने ‘विराट’ प्रदर्शन से 50 शतक पूरे कर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी। मोहम्मद शमी ने इस मैच में ऐसी गेंदबाजी का खेल दिखाया कि नेता से लेकर अभिनेता तक उनकी गेंदबाजी के कायल हो गए। पीएम मोदी ने लेकर कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को खासतौर से बधाई दी। तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अपने शतक लगाकर धुंआधार पारी खेली।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब शमी के साथ सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे।’ उन्होंने कांग्रेस के सांसद का पुराना पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें वह लिखते हैं, ‘मोहम्मद शमी आप सभी आपके साथ हैं। इन लोगों में नफरत भरी हुई है, क्योंकि कोई भी उन्हें कोई प्यार नहीं देता। उन्हें माफ कर दो।’