राहुल इस आईपीएल में अब तक के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं: मार्क बाउचर |

राहुल इस आईपीएल में अब तक के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं: मार्क बाउचर

राहुल इस आईपीएल में अब तक के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं: मार्क बाउचर

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 08:09 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 8:09 pm IST

… भरत शर्मा…

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दक्षिण अफ्रीका और मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं और राष्ट्रीय टी20 टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। राहुल मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने अपनी नयी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए चार मैचों में 66.66 की शानदार औसत और 163.93 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। ‘जियोस्टार’ के विशेषज्ञ बाउचर ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘अगर आप आईपीएल को देखें तो एक खिलाड़ी जिसने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छा किया है, वह हैं लोकेश राहुल। मैं यहां एमएस धोनी की बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि हम भविष्य की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने एक मैच के बाद कुछ ऐसा कहा था जिससे मैं भी सहमत हूं। उन्होंने कहा कि जब वह विकेटकीपिंग करते हैं, तो वह बहुत सारी जानकारी हासिल करते हैं जिसका उपयोग वह अपनी बल्लेबाजी में कर सकते हैं। वह आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक है।’’ दक्षिण अफ्रीका के लिए 147 टेस्ट, 295 वनडे और 25 टी-20 मैच खेल चुके इस 48 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ध्रुव जुरेल भी शानदार खिलाड़ी हैं, ऋषभ पंत लगातार बेहतर होते जा रहे हैं, उन्होंने कल रात अच्छी विकेटकीपिंग की। भारत में आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं।’’ पिछले साल तक मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे बाउचर आईपीएल में रोहित के कम रन बनाने को लेकर चिंतित नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि थकान उनके खराब प्रदर्शन के पीछे एक कारण हो सकती है। उन्होंने कहा,‘‘मैं इस समय थकान को लेकर उनकी मानसिकता के बारे में निश्चित नहीं हूं। उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है। इसलिए, कभी-कभी एक कोच के रूप में, आप केवल यही कर सकते हैं कि आप खिलाड़ी को देखें, उससे बात करें और उससे कहें कि आप खुद को कैसे चुनौती दे सकते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी यह किसी खिलाड़ी को सलाह देने के बारे में नहीं होता है, यह उससे बस एक या दो सवाल पूछना होता है। खिलाड़ियों को हमेशा एक तरह से चुनौती देना पसंद नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी वे खुद को भी चुनौती देना पसंद करते हैं। ऐसे में रोहित के बल्ले से बड़ी पारी निकलने वाली है।’’ बाउचर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी की तारीफ की। भाषा आनन्द सुधीरसुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)