राहुल के शतक से भारत के सात विकेट पर 284 रन

राहुल के शतक से भारत के सात विकेट पर 284 रन

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 05:57 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 05:57 PM IST

राजकोट, 14 जनवरी (भाषा) केएल राहुल ने कठिन पिच पर नाबाद शतक लगाते हुए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 284 रन तक पहुंचाया ।

राहुल ने 92 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन की नाबाद पारी खेलकर उत्तरायण का त्यौहार मना रहे स्थानीय दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया । उन्होंने दूसरे चरण में उपयोगी साझेदारियां करके मैच पर से न्यूजीलैंड का दबाव हटाया ।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए 24वें ओवर में भारत के चार विकेट 118 रन पर निकाल दिये थे जबकि एक समय स्कोर एक विकेट पर 99 रन था । पिच में रफ्तार नहीं थी और कभी कभी गेंद को नीचे की ओर उछाल मिल रहा था जिससे बल्लेबाजों को परेशानी आ रही थी ।

कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंद में 56 रन बनाये जो श्रृंखला में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है ।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अच्छी शुरूआत करते हुए काफी कसी हुई गेंदबाजी की । रोहित शर्मा (24) को खाता खोलने में 11 गेंदों तक इंतजार करना पड़ा । रोहित ने कवर्स में एक शानदार ड्राइव लगाया लेकिन एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे ।

उन्होंने क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर डीप कवर में विल यंग को कैच थमाया । क्लार्क ने आठ ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

भारत के सलामी बल्लेबाज गिल और उसके बाद श्रेयस अय्यर (आठ) खराब शॉट खेलकर आउट हुए । गिल ने धीमी शुरूआत के बाद पैर जमाये और अपनी पारी में नौ चौके तथा फाइन लेग पर एक छक्का जड़ा । वह हालांकि काइल जैमीसन की शॉर्ट गेंद पर चकमा खा गए और मिडविकेट पर डेरिल मिचेल को आसान कैच दे बैठे ।

अय्यर ने क्लार्क की गेंद पर मिड आफ में मिचेल ब्रासवेल को कैच थमाया । विराट कोहली के आउट होने पर हालांकि निरंजन शाह स्टेडियम में सन्नाटा छा गया ।

कोहली ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन 23 के स्कोर पर क्लार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए । स्थानीय सितारे रविंद्र जडेजा (27) का दर्शकों ने जमकर अभिवादन किया । उन्होंने राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिये 73 रन जोड़कर अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई ।

वह ब्रासवेल की गेंद पर रिटर्न कैच देकर लौटे । इसके बाद राहुल ने नीतिश कुमार रेड्डी (20) के साथ छठे विकेट के लिये 57 रन जोड़े । राहुल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द