रायबाकिना और कोर्डा क्वार्टर फाइनल में, स्वियातेक बाहर

रायबाकिना और कोर्डा क्वार्टर फाइनल में, स्वियातेक बाहर

  •  
  • Publish Date - January 22, 2023 / 02:22 PM IST,
    Updated On - January 22, 2023 / 02:22 PM IST

मेलबर्न, 22 जनवरी (एपी) पिछले साल दो ग्रैंड स्लैम सहित कुल आठ खिताब जीतने वाली विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक रविवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई लेकिन विंबलडन चैम्पियन एलेना रायबाकिना और अमेरिका की युवा सनसनी सेबेस्टियन कोर्डा ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस प्रतियोगिता में 22वीं वरीयता प्राप्त रायबाकिना ने अपनी तीखी सर्विस से स्वियातेक को परेशान किया और डेढ़ घंटे तक चले मैच में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।

स्वियातेक तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।

रायबाकिना क्वार्टर फाइनल में 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको से भिड़ेगी जिन्होंने एक अन्य मैच में कोको गॉफ को 7-5, 6-3 से पराजित किया। रायबाकिना की तरह लाटविया की ओस्टापेंको भी पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम आठ में पहुंची है।

महिला एकल में ही जेसिका पेगुला ने 2021 की फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्राइजकोवा को 7-5, 6-2 से हराया।

पुरुष एकल में अमेरिका के 22 वर्षीय खिलाड़ी कोर्डा ने 10वीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हरकाज को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-2, 1-6, 7-6 (10-7) से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

कोर्डा ने इस तरह से अपने पिता पीटर की उपलब्धि की बराबरी करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। पीटर कोर्डा ने 1998 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता था।

कोर्डा क्वार्टर फाइनल में 13वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य मैच में 31वें वरीय योशीहितो निशिओका को 6-0, 6-0, 7-6 (4) से हराया।

पुरुष एकल में ही गैर वरीयता प्राप्त जिरी लेहेका ने छठी वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर अलीसिमे को 4-6, 6-3, 7-6 (2), 7-6 (3) से पराजित करके उलटफेर किया।

रायबाकिना की रैंकिंग उनके कौशल का सही आकलन नहीं करती क्योंकि पिछले साल विंबलडन चैंपियन बनने के बाद उन्हें रैंकिंग में कोई फायदा नहीं मिला था। डब्ल्यूटीए और एटीपी ने तब रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को विंबलडन में प्रवेश नहीं देने के ऑल इंग्लैंड क्लब के फैसले के कारण इस प्रतियोगिता से मिलने वाले अंक खिलाड़ियों की रैंकिंग में नहीं जोड़े थे।

रायबाकिना का जन्म मास्को में हुआ है लेकिन वह 2018 से कजाखस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही है।

एपी

पंत

पंत