Raipur Cricket Match Tickets Booking: कल से मिलेगी रायपुर में होने वाले T20 मैच की टिकट, 1000 रुपए से शुरू होगी टिकट की कीमत
Raipur Cricket Match Tickets Booking: कल से मिलेगी रायपुर में होने वाले मैच की टिकट, 1000 रुपए से शुरू होगी टिकट की कीमत
रायपुर: Raipur Cricket Match Tickets Booking शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत आस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबले के लिए तैयारी शुरु हो गई है। जानकारी के मुताबिक मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री इस हफ्ते ही शुरु होने की संभावना है। इसके अलावा मैच के लिए शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को संवारने का काम भी शुरु हो गया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के लिए टिकट के दाम तय कर दिए हैं।
Raipur Cricket Match Tickets Booking मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 की टिकट 24 नवंबर यानि कल से मिलनी शुरू हो जाएगी। मैच की सबसे कम दाम वाली टिकट 1000 रुपए की है जो सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए रखा गया है। बता दें कि टिकटों की बुकिंग paytm से कर सकेंगे।
कितने रुपए की होगी एक टिकट
- अपर स्टैंड 3500 रुपए
- लोअर स्टैंड 7500, 5000, 4000
- सिल्वर 10000
- गोल्ड 12500
- प्लेटनियम 15000
- कॉरपोरेट बॉक्स 25000
गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा।

Facebook



