Rajasthan Royals lost because of this Reason, made this shameful record

इस वजह से हारी राजस्थान रॉयल्स, बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Rajasthan Royals lost because of this Reason :  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : May 30, 2022/12:20 am IST

अहमदाबाद। Rajasthan Royals lost because of this Reason :  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में IPL का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। गुजरात ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने खराब बल्लेबाजी की और यही उनकी टीम के हार का कारण बनी। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, एक साथ 800 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन 

मुंबई के नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड

Rajasthan Royals lost because of this Reason : इससे पहले मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2017 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे। हालांकि, मुंबई ने इस मैच को 1 रन से जीत लिया था। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे, जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी थी।

यह भी पढ़े : 31 मई को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय योजनाओं का करेंगे प्रचार 

Rajasthan Royals lost because of this Reason : ये है आईपीएल फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर बनानी वाली टीमें

129/8 मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट- 2017 (जीते)
130/9 राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस- 2022 (हारे)
143/6 डेक्कन चार्जर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 2009 (जीते)
148/9 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स- 2013 (जीते)
149/8 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स 2019 (जीते)

यह भी पढ़े : गुजरात बना IPL का नया बादशाह, छक्का जड़कर गिल ने रचा इतिहास, ऐसा रहा जीत का सफर 

Rajasthan Royals lost because of this Reason : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को आईपीएल फाइनल मैच का स्कोर इस प्रकार है –

राजस्थान रॉयल्स पारी :

यशस्वी जायसवाल का साई किशोर बो दयाल 22

जोस बटलर का साहा बो पंड्या 39

संजू सैमसन का साई किशोर बो पंड्या 14

देवदत्त पडिक्कल का शमी बो राशिद 2

यह भी पढ़े : चित्रकूट जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार और स्कूल बस के बीच हुई जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, मची चीख पुकार

शिमरोन हेटमायेर का और बो पंड्या 11

रविचंद्रन अश्विन का मिलर बो साई किशोर 6

रियान पराग बो शमी 15

ट्रेंट बोल्ट का तेवतिया बो साई किशोर 11

ओबेद मैकॉय रन आउट 8

प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद 0

अतिरिक्त : दो रन

कुल योग : 20 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन

विकेट पतन : 1 . 31, 2 . 60, 3 . 79, 4 . 79, 5 . 94, 6 . 98, 7 . 112 , 8 . 130, 9.130

यह भी पढ़े :

गेंदबाजी :

शमी 4 . 0 . 33 . 1

दयाल 3 . 0 . 18 . 1

फर्ग्युसन 3 . 0 . 22 . 0

 

यह भी पढ़े : निकाय की बिसात…अब ‘जिताऊ’ पर ही दांव! परिवारवाद, माफियावाद, एक नेता एक पद ये सब बस कहने की बात

राशिद 4 . 0 . 18 . 1

पंड्या 4 . 0 . 17 . 3

साई किशोर 2 . 0 . 20 . 2

 
Flowers