राजस्थान युनाइटेड ने दिल्ली एफसी को 3-1 से हराकर आई-लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की

राजस्थान युनाइटेड ने दिल्ली एफसी को 3-1 से हराकर आई-लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की

राजस्थान युनाइटेड ने दिल्ली एफसी को 3-1 से हराकर आई-लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की
Modified Date: March 28, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: March 28, 2025 7:32 pm IST

जयपुर, 28 मार्च (भाषा) राजस्थान युनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को यहां दिल्ली एफसी को 3-1 से हराकर आई-लीग फुटबॉल मैच में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

पहले हाफ के स्टॉपेज समय (45+4 मिनट) में दिल्ली के कप्तान विक्टर कामहुका के आत्मघाती गोल से राजस्थान युनाइटेड ने बढ़त कायम कर ली।

मध्यांतर के बाद मैकोल कैबरेरा (52वें मिनट) और मार्तंड रैना (84वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

 ⁠

 दिल्ली के लिए एकमात्र गोल किशोर हृदय जैन (67वें मिनट) ने किया।

राजस्थान युनाइटेड 21 मैचों के बाद 33 अंकों के साथ तालिका पांचवें स्थान पर है जबकि पहले ही रेलीगेट हो चुकी दिल्ली एफसी की यह मौजूदा सत्र की 14वीं हार है। दिल्ली की टीम 13 अंक के साथ तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। 

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में