अफगानिस्तान में क्रिकेट की समीक्षा के लिये गठित आईसीसी कार्यकारी समूह में रमीज भी |

अफगानिस्तान में क्रिकेट की समीक्षा के लिये गठित आईसीसी कार्यकारी समूह में रमीज भी

अफगानिस्तान में क्रिकेट की समीक्षा के लिये गठित आईसीसी कार्यकारी समूह में रमीज भी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : November 17, 2021/1:38 pm IST

दुबई, 17 नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफगानिस्तान में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए वहां की क्रिकेट की समीक्षा के लिये कार्यकारी समूह गठित किया है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष रमीज राजा भी शामिल हैं।

इस कार्यकारी समूह की अध्यक्षता इमरान ख्वाजा करेंगे। इसमें रोस मैकुलम, लॉसन नाइडू और राजा भी शामिल है। यह समूह आने वाले महीनों में आईसीसी बोर्ड को अपनी रिपोर्ट देगा।

अफगानिस्तान पर तालिबान के अधिग्रहण के बाद राजनीतिक परिदृश्य में आये बदलाव के कारण अफगानिस्तान क्रिकेट को लेकर अनिश्चितता बन गयी है।

तालिबान ने महिला क्रिकेट का विरोध किया जिसके कारण उसकी पुरुष टीम का आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट स्थगित कर दिया गया।

आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा: ‘आईसीसी बोर्ड पुरुष और महिला क्रिकेट के विकास के लिये अफगानिस्तान क्रिकेट का समर्थन जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध है।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)