Ramos transfer news : सोलह बरस बाद रीयाल मैड्रिड से विदा लेंगे रामोस

Ramos transfer news : सोलह बरस बाद रीयाल मैड्रिड से विदा लेंगे रामोस

Ramos transfer news : सोलह बरस बाद रीयाल मैड्रिड से विदा लेंगे रामोस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: June 17, 2021 5:42 am IST

Ramos transfer news 

मैड्रिड  ( Madrid  जून ( एपी )) चार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके सर्जियो रामोस ( Sergio Ramos )16 वर्ष बाद रीयाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब से विदा लेंगे ।

क्लब ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रामोस को विदाई देने की घोषणा की ।

पैतीस बरस के डिफेंडर रामोस नया अनुबंध हासिल नहीं कर सके और फ्री एजेंट के रूप में रवाना होंगे ।

 ⁠

पिछले सत्र में वह चोटों के कारण अधिकांश मैचों से बाहर रहे और यूरो चैम्पियनशिप में स्पेन की टीम में नहीं चुने गए ।

वह यूरो 2008, विश्व कप 2010 और यूरो 2012 जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा थे ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.