रांची रॉयल्स ने शूटआउट में एचआईएल जीसी को हराया
रांची रॉयल्स ने शूटआउट में एचआईएल जीसी को हराया
भुवनेश्वर, 19 जनवरी (भाषा) रांची रॉयल्स ने पुरूष हॉकी इंडिया लीग के मैच में सोमवार को एचआईएल जीसी को शूटआउट में हराया जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 4 . 4 से बराबरी पर था ।
रांची रॉयल्स ने शूटआउट में 4 . 1 से जीत दर्ज की ।
रांची रॉयल्स के लिये अराइजीत सिंह हुंडल ( 19वां और 32वां मिनट ), सैम लेन (42वां ) और टॉम बून (57वां) ने गोल दागे जबकि एचआईएल जीसी के लिये ललित कुमार उपाध्याय (25वां और 53वां) , केन रसेल (36वां) और सुदीप चिरमाको (39वां ) ने गोल किये ।
शूटआउट में रांची के लिये विष्णुकांत सिंह, सैम लेन, मैक्सिम वान उस्ट और टॉम बून ने गोल दागे ।
भाषा मोना
मोना


Facebook


