रथिका हांगकांग चैलेंज स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में हारी
रथिका हांगकांग चैलेंज स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में हारी
नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) भारत की रथिका सुथांथीरा हांगकांग पीएसए चैलेंज कप स्क्वाश प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त सेहवीत्रा कुमार से हार गईं।
छठी वरीयता प्राप्त रथिका ने पिछले सप्ताहांत इंदौर में एचसीएल स्क्वाश टूर में अपना पहला पेशेवर स्क्वाश एसोसिएशन टूर खिताब जीता था, लेकिन अपने इस प्रदर्शन को वह यहां नहीं दोहरा पाई।
इस भारतीय खिलाड़ी को अपने से अधिक रैंकिंग की मलेशियाई खिलाड़ी से 11-6, 11-8, 11-6 से हार का सामना करना पड़ा।
भाषा पंत मोना
मोना

Facebook



