कांस्य पदक के प्ले ऑफ में सिर्फ 42 सेकेंड में हारे रवि मलिक

कांस्य पदक के प्ले ऑफ में सिर्फ 42 सेकेंड में हारे रवि मलिक

कांस्य पदक के प्ले ऑफ में सिर्फ 42 सेकेंड में हारे रवि मलिक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: August 22, 2021 8:48 pm IST

उफा (रूस), 22 अगस्त (भाषा) रवि मलिक को 82 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में रविवार को यहां तकनीकी दक्षता के आधार पर सिर्फ 42 सेकेंड में हार झेलनी पड़ी जिससे भारतीय ग्रीको रोमन दल जूनियर विश्व चैंपियनशिप से बिना पदक के वापस लौटेगा।

जॉर्जिया के सबा मामालाजे के खिलाफ उतरे मलिक ने शुरुआती मूव बनाया लेकिन विरोधी पहलवान ने पलटवार करके अंक जुटाए। सबा ने इसके बाद चार अंक जुटाकर मुकाबला लगभग अपनी झोली में डाल लिया।

मलिक एकमात्र भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान थे जिन्होंने पदक दौर में जगह बनाई थी।

 ⁠

मलिक ने अपने अभियान की शुरुआत एस्टोनिया के रोबिन उसपेंस्की के खिलाफ 6-0 की जीत के साथ की और फिर किर्गिस्तान के जेनिश हुमनाबेकोव को 18-9 से शिकस्त दी।  हुमनाबेकोव को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीन बार चेतावनी दी गई।

भारतीय पहलवान को हालांकि सेमीफाइनल में आर्मेनिया के करेन खचातरयान के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त झेलनी पड़ी।

मलिक के अलावा भारतीय पहलवानों में सिर्फ नरिंदर चीमा (97 किग्रा) ही दो मुकाबले जीत पाए और उन्हें रेपेचेज के जरिए पदक जीतने का मौका मिला था।

वह हालांकि रविवार को सुबह के सत्र में नॉर्वे के मार्कस वोरेन के खिलाफ रेपेचेज दौर में तकनीकी दक्षता से हार के साथ कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाने में नाकाम रहे।

विकास (72 किग्रा) और दीपक (77 किग्रा) ने पहले दौर के मुकाबले जीते लेकिन दूसरे दौर में हार गए जबकि अनूप (55 किग्रा), विकास (60 किग्रा), अनिल (63 किग्रा), दीपक (67 किग्रा), सोनू (87 किग्रा) और परवेश (130 किग्रा) पहले दौर के मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

भारत के पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने छह पदक जबकि महिला पहलवानों ने पांच पदक जीते। भारत टीम चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में