IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में लगाया अर्धशतक

RCB beat Chennai Super Kings: रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में लगाया अर्धशतक
Modified Date: May 4, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: May 3, 2025 11:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में लगाया अर्धशतक
  • कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाये

बेंगलुरू: IPL 2025, आयुष म्हात्रे ने 94 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में अर्धशतक को लगभग बेमानी साबित कर ही दिया था लेकिन यश दयाल ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन से जीत दिलाई ।

आरसीबी ने विराट कोहली (33 गेंद में 62 रन ), जैकब बेथेल (33 गेंद में 55 रन ) और शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पांच विकेट पर 213 रन बनाये । इसके बाद 17 वर्ष के म्हात्रे ने 48 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर चेन्नई को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिर में टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी ।

इस जीत के बाद आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है और उसका प्लेआफ में प्रवेश लगभग तय है जबकि प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई 11 मैचों में चार अंक लेकर आखिरी स्थान पर है ।

 ⁠

म्हात्रे और रविंद्र जडेजा (45 गेंद में नाबाद 77) ने तीसरे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी की । म्हात्रे ने पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार को एक ओवर में 26 रन निकाले और रनगति धीमी नहीं पड़ने दी ।

चोटिल जोश हेजलवुड की गैर मौजूदगी आरसीबी को खली और मुंबई के रहने वाले म्हात्रे ने इसका पूरा फायदा उठाया । चोटिल कप्तान रूतुराज गायकवाड़ की जगह जब म्हात्रे को चुना गया था तब कई लोगों ने सवाल उठाये थे जिनका आज इस युवा बल्लेबाज ने बखूबी जवाब दिया ।

वैसे चेन्नई को जीत के करीब लाने का श्रेय जडेजा को भी जाता है जिन्हें 57 और 69 के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने म्हात्रे को बखूबी साथ दिया ।

एक समय पर चेन्नई का स्कोर 16 . 2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन था और चेन्नई को जीत के लिये 42 रन की जरूरत थी । एंगिडि ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करके मैच का पासा फिर पलटा । आखिरी ओवर में चेन्नई को 15 रन की जरूरत थी ।

दयाल ने धोनी को आउट किया तब चेन्नई को तीन गेंद में 13 रन चाहिये थे लेकिन शिवम दुबे के छक्के और नो बॉल के बाद अब तीन गेंद में छह रन चाहिये थे । इसके बाद दयाल ने दो शानदार यॉर्कर डाली । आखिरी गेंद में चेन्नई को चार रन चाहिये थे लेकिन दुबे एक ही रन बना सके ।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

इससे पहले चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कोहली और बेथेल ने उसे गलत साबित कर दिया । दोनों ने पहले विकेट के लिये सिर्फ 9.5 ओवर में 97 रन की साझेदारी की ।

कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाये जबकि बेथेल ने 33 गेंद में 55 रन का योगदान दिया । चेन्नई के गेंदबाजों के दिशाहीन प्रदर्शन ने उनका काम और आसान कर दिया । शेफर्ड ने आखिर में 14 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों के साथ नाबाद 54 रन बनाये । उन्होंने आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा ।

आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक यशस्वी जायसवाल (13 गेंद में ) ने 2023 में बनाया था । वहीं केएल राहुल (2018) और पैट कमिंस (2022) में 14 गेंद में पचासा जड़ चुके हैं ।

इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 110 डॉट गेंदें डाल चुके खलील को कोहली ने फाइन लेग पर शानदार छक्का लगाया । खलील ने अगली गेंद फुललैंग्थ डाली लेकिन कोहली ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया ।

बेथेल ने खलील को पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाये । इंग्लैंड के 21 वर्ष के इस बल्लेबाज को जीवनदान भी मिला जब तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की गेंद पर उनका कैच लपकने के प्रयास में रविंद्र जडेजा और मथीषा पथिराना टकरा गए और कैच भी छूट गया ।

उस समय बेथेल 27 रन पर थे और जडेजा को रिवर्स स्कूप लगाकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया । कोहली ने भी जडेजा को चौका लगाकर 50 रन पूरे किये ।

इस साझेदारी को पथिराना ने तोड़ा जब सीमारेखा के पास डेवाल्ड ब्रेविस ने बेथेल का उम्दा कैच पकड़ा ।

आरसीबी का स्कोर 12वें ओवर में दो विकेट पर 121 रन था । चेन्नई के गेंदबाजों ने 12वें से 18वें ओवर के बीच सिर्फ 37 रन दिये । देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार सस्ते में आउट हो गए ।

शेफर्ड ने हालांकि खलील को 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर 33 रन निकाले । शेफर्ड और टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंद में 50 रन की साझेदारी की जिसमें डेविड का योगदान दो रन का था ।

read more: उप्र : बरेली में मरीज से बलात्‍कार के दोषी चिकित्सक को 10 साल कठोर कारावास की सजा

read more: ‘Live-In Couple Dies: हत्या या आत्महत्या! बंद कमरे में इस हालत में मिली लिव-इन में रह रहे कपल की लाश, इलाके में फैली सनसनी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com