आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में पक्की की जगह

आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में पक्की की जगह

आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में पक्की की जगह
Modified Date: January 29, 2026 / 10:32 pm IST
Published Date: January 29, 2026 10:32 pm IST

वडोदरा, 29 जनवरी (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)  ने महिला प्रीमियर लीग टी20 मैच में बृहस्पतिवार को यहां यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से शिकस्त देकर तालिका में शीर्ष स्थान के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

इस हार के साथ ही यूपी वॉरियर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गयी।

यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 143 रन बनाये। आरसीबी ने 13.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।

आरसीबी के लिए ग्रेस हैरिस ने 37 गेंद में 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 27 गेंद में नाबाद 54 रन का योगदान दिया।

  यूपी वॉरियर्स के लिए शिखा पांडे और आशा सोभना को एक-एक सफलता मिली।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में