आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 101 रन पर समेटा
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 101 रन पर समेटा
मुल्लांपुर, 29 मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में 101 रन पर समेट दिया।
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन तीन विकेट झटके जबकि यश दयाल ने दो विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को एक एक विकेट मिला।
पंजाब किंग्स के लिए केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और मार्कस स्टोइनिस 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



