उबर के विज्ञापन को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचा आरसीबी

उबर के विज्ञापन को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचा आरसीबी

उबर के विज्ञापन को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचा आरसीबी
Modified Date: April 17, 2025 / 04:40 pm IST
Published Date: April 17, 2025 4:40 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके एक यूट्यूब विज्ञापन पर उसके ट्रेडमार्क का अपमान करने का आरोप लगाया।

न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की अंतरिम याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा।

रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने उबर इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दायर किया और दावा किया कि उबर मोटो का यूट्यूब विज्ञापन उसके ट्रेडमार्क का अपमान करता है।

 ⁠

इस विज्ञापन का शीर्षक ‘बैडीज़ इन बेंगलुरु फीट ट्रैविस हेड’ है। आरसीबी ने कहा कि वीडियो में मुख्य किरदार सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर हेड ने उसके ट्रेडमार्क का अपमान किया है।

भाषा

पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में