अहमदाबादः RCB Vs PBKS IPL 2025 Final: IPL फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 191 रन का टारगेट दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। हालांकि, जितेश ने तेज बल्लेबाजी की और 240 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में 24 रन बनाए। पंजाब की ओर से काइल जेमिसन ने 3 और अर्शदीप ने 3 विकेट लिए। अर्शदीप को तीनों विकेट आखिरी ओवर में मिले। IPL का 18वां सीजन खेल रही इन दोनों टीम को अपने पहले खिताब का इंतजार है। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB पहला फाइनल खेल रही है। उधर, पंजाब भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है।
RCB Vs PBKS IPL 2025 Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली ने 43 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शिखर धवन ने 222 मैचों में 768 चौके लगाए हैं, जबकि विराट कोहली 267 मैचों में 771 चौके लगा चुके हैं। उन्होंने आईपीएल फाइनल में 35 गेंद में 43 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए। उन्हें ओमरजई ने पवेलियन भेजा। विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 54.75 के औसत से 657 रन बनाए। वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भांडागे, टिम साइफर्ट, स्वप्निल सिंह।
पंजाब किंग्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, युजवेंद्र चहल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशाख, काइल जैमिसन, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट: प्रभसिमरन सिंह, जैवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे।