रीयल कश्मीर एफसी आईएफए शील्ड में कलकत्ता कस्टम्स से हारी
रीयल कश्मीर एफसी आईएफए शील्ड में कलकत्ता कस्टम्स से हारी
कोलकाता, 28 नवंबर (भाषा) रीयल कश्मीर एफसी को यहां चल रही 124वीं आईएफए शील्ड प्रतियोगिता के अंतिम ग्रुप लीग मैच में रविवार को कलकत्ता कस्टम्स से 0-1 से उलटफेर का सामना करना पड़ा।
रबी हसंदा ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम (45+2) में गोल किया जिन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया।
रीयल कश्मीर की टीम बराबरी करने में असफल रही जिसमें कलकत्ता कस्टम्स टीम ने अच्छा बचाव किया।
रीयल कश्मीर के दो मैचों में तीन अंक हैं।
कलकत्ता कस्टम्स और इंडियन एरोज के भी तीन-तीन अंक हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



