रीयल कश्मीर मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराकर आईएफए शील्ड फाइनल में, जार्ज टेलीग्राफ से होगा सामना

रीयल कश्मीर मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराकर आईएफए शील्ड फाइनल में, जार्ज टेलीग्राफ से होगा सामना

रीयल कश्मीर मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराकर आईएफए शील्ड फाइनल में, जार्ज टेलीग्राफ से होगा सामना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: December 16, 2020 12:56 pm IST

कोलकाता, 16 दिसंबर (भाषा) नाइजीरियाई फारवर्ड लुकमान ने बुधवार को यहां सेमीफाइनल के दूसरे हाफ में गोल की हैट्रिक की जिससे रीयल कश्मीर ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 4-0 से रौंदकर 123वीं आईएफए शील्ड के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना जार्ज टेलीग्राफ से होगा।

जार्ज टेलीग्राफ ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कल्याणी स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में यूनाईटेड एससी को 2-1 से शिकस्त दी।

फाइनल शनिवार को साल्टलेक स्टेडियम में खेला जायेगा।

 ⁠

लुकमान ने 59वें मिनट पहला गोल किया और फिर 66वें और 87वें मिनट में हैट्रिक पूरी की।

इतना ही काफी नहीं था कि मेसन रोबर्टसन (90+1वें मिनट) ने टीम के लिये चौथा गोल कर दिया।

वहीं कल्याणी में यूनाईटेड एससी ने बासुदेब मंडल के 18वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन जार्ज टेलीग्राफ एसी ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की, उसके लिये सद्दाम हुसैन ने 78वें और स्टैनले इजे ने 82वें मिनट में गोल दागे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में