रियल कश्मीर ने गोकुलम केरल को 3-0 से हराया

रियल कश्मीर ने गोकुलम केरल को 3-0 से हराया

रियल कश्मीर ने गोकुलम केरल को 3-0 से हराया
Modified Date: December 11, 2023 / 08:16 pm IST
Published Date: December 11, 2023 8:16 pm IST

श्रीनगर, 11 दिसंबर (भाषा) रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब (आरकेएफसी) ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आईलीग फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को यहां गोकुलम केरल को 3-0 से पराजित किया।

रियल कश्मीर ने शुरू से ही खेल पर दबदबा बनाए रखा। उसकी तरफ से पहला गोल नोहेरे क्रीजो ने 31वें मिनट में किया। इस गोल की बदौलत रियल कश्मीर की टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी।

जेरेमी लालडिनपुइ ने 59वें मिनट में रियल कश्मीर की बढ़त दोगुनी कर दी। इसके पांच मिनट बाद क्रीजो ने अपना दूसरा और टीम की तरफ से तीसरा गोल किया।

 ⁠

इस जीत से रियल कश्मीर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके नौ मैच में 17 अंक हैं। गोकुलम केरल के इतने ही मैच में 13 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में