रीयल कश्मीर एफसी और गोकुलम एफसी ने गोलरहित ड्रॉ खेला

रीयल कश्मीर एफसी और गोकुलम एफसी ने गोलरहित ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 30 जनवरी (भाषा) रीयल कश्मीर एफसी और गोकुलम केरल एफसी ने शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में गोल रहित ड्रॉ खेला।

इस ड्रॉ से गोकुलम केरल एफसी के पांच मैचों के बाद सात अंक हो गए।

रीयल कश्मीर की टीम गोकुलम केरल से एक अंक पीछे है और उसके चार मैचों में छह अंक हैं।

दोनों टीमों के पास इस मैच में जीत दर्ज करके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका था।

भाषा सुधीर

सुधीर