रीयल कश्मीर एफसी ने इंडियन एरोज को रौंदा

रीयल कश्मीर एफसी ने इंडियन एरोज को रौंदा

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

कल्याणी (पश्चिम), चार फरवरी (भाषा) रीयल कश्मीर एफसी (आरकेएफसी) ने गुरुवार को यहां जीत की राह पर वापसी करते हुए एकतरफा आईलीग फुटबॉल मुकाबले इंडियन एरोज को 6-0 से और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

आरकेएफसी की ओर दिपांदा डिका (42वें और 74वें मिनट), लुकमान अदेफेमी (51वें मिनट), हारून अमिरी (61वें मिनट), चेस्टरपॉल लिंगदोह (80वें मिनट) और दानिश फारूक (86वें मिनट) ने गोल दागे।

लगातार दो ड्रॉ के बाद इस मुकाबले में उतरी रीयल कश्मीर एफसी की टीम शुरुआत से ही लय में दिखी और विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया।

इंडियन एरोज ही यह लगातार दूसरी हार है। टीम को पिछले मैच में चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

भाषा सुधीर मोना

मोना