रेडबर्ड ने राजस्थान रॉयल्स में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

रेडबर्ड ने राजस्थान रॉयल्स में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

रेडबर्ड ने राजस्थान रॉयल्स में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: June 24, 2021 9:45 am IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) निवेशक कंपनी रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स ने दिग्गज फुटबॉल क्लब लीवरपूल का स्वामित्व रखने वाली कंपनी और बेसबाल टीम बोस्टन रेड सॉक्स में भी निवेश किया है।

रॉयल्स के साथ हुए करार की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

 ⁠

मनोज बदाले के स्वामित्व वाले एमर्जिंग मीडिया के पास राजस्थान रॉयल्स टीम की बहुमत में हिस्सेदारी है। इस टीम ने 2008 में पहला आईपीएल टूर्नामेंट जीता था।

रॉयल्स की वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इस करार के बाद रेडबर्ड की रॉयल्स में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी होंगी और एमर्जिंग मीडिया अपनी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करेगा।’’

बदाले ने कहा कि यह करार आईपीएल के वैश्विक स्तर को दर्शाता है।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में